इंदौर में कोरोना के 134 नए मामले सामने

इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 1219 संदेहियों के जांचे गए सेम्पल में 134 नए संक्रमित सामने आए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कल तक कुल 8,34,531 सेम्पल जांचे गए है, जिसमें 59,892 संक्रमित सामने हैं। इन कोविड़ 19 संक्रमितों में से उपचार के बाद 57890 को स्वस्थ करार दिया गया है। जिले में उपचार के दौरान 933 संक्रमित दम तौड़ चुके हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या 1069 बतायी गयी है।

Exit mobile version