Women’s Day पर दिशा पटानी ने शेयर किया ये दमदार स्टंट वीडियो, फैंस हो गए हैरान

आज पूरा दिन सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) का Buzz बना रहा. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज भी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिशा पटानी (Disha Patani) ने एक दमदार वीडियो शेयर कर वुमन्स डे की बधाई दी है. दिशा का ये वीडियो फैंस को हैरानी में डाल रहा है.

दिशा पटानी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं. दिशा के इस वीडियो को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में दिशा पाटनी अपने ट्रेनर के साथ फ्लाइंग बैक किक की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी वीमेंस डे. मुझे मजबूत बनाने के लिए शुक्रिया राकेश यादव.’ आम तौर पर एक्ट्रेस ऐसे स्टंट करने से बचती हैं, लेकिन दिशा पटानी की हिम्मत देखने लायक है.

इससे पहले दिशा पटानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दिशा स्टंट करती हुई दिख रही थी. वीडियो में दिशा ने बैकफ्लिप, फ्लिप और स्विंगिग स्टंट करती हुई दिख रही थी.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो दिशा पटानी जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में भी दिखाई देंगी. उनकी यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड 19 की वजह से लगे लॉकडाउन में फिल्म की रिलीज नहीं हो पाई. यह फिल्म इस साल यानी 2021 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया है. दिशा पटानी, सलमान खान के साथ पहले फिल्म ‘भारत’ में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में सलमान दिशा की केमिस्ट्री दर्शकों को रास आई थी.

Exit mobile version