UPSC की करनी है तैयारी तो इन बातों को जरूर जान लें

(विनय कुमार सिंह) – वर्ष 2020 शुरुआती महीनों से ही काफ़ी संवेदनशील रहा है । इस दौरान एक सिविल सेवक ने काफी एकांत का जीवन व्यतीत किया है।सभी एग्जाम इस कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो गए। बहुत से एग्जाम के इंटरव्यू ,जोइनिंग और ट्रेनिंग भी पोस्ट पोंड हो गए थे।अब धीरे धीरे सभी चीजें ट्रेक पर आ रही है।आइए नए वर्ष 2021में एक सिविल सेवक के लिए संभावनाओं पर चर्चा करते हैं… UPSC और स्टेट पीसीएस एग्जाम के सभी एग्जाम वर्ष 2021 में धीरे धीरे शुरू हो गए है।

इस दौरान एक लंबे प्लान की जरूरत है..

प्रारम्भिक परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा के लिए एक एक मानक बुक के अलावा बैक ईयर के पेपर की हेल्प ले। साथ के मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन के सेलेबस को भी ध्यान में रखे। प्रारंभिक परीक्षा में अधिकांश मुख्य परीक्षा के सेलेब्स से भी प्रश्न आ जाते हैं। प्रारंभिक एग्जाम के 90 दिन पहले से पूरी तरह से केवल पारम्भिक परीक्षा पर फोकस होने की जरूरत है। नेगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखते हुए UPSC में 100 में 70 से 80 के मध्य और UPPSC में 150 में 120 से 135 तक प्रश्न कर सकते है। CSAT पास होना आज के समय में कठिन होता जा रहा है इस लिए इसे भी ध्यान देने की जरूरत है।

मुख्य परीक्षा : यूपी पीसीएस 2020 में सम्मिलित स्टूडेंट्स के लिए 10 पॉइंट का सुझाव-।आप इन बिदुओं पर थोड़ा ध्यान देकर अधितकम अंक प्राप्त कर सकते हैं।उत्तर लेखन अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए इन पॉइंट को ध्यान में रखे

 

Exit mobile version