Entertainment

जॉली एलएलबी 3 में काम करेंगे अक्षय कुमार!

मुंबई – बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड निर्देशक सुभाष कपूर ने वर्ष 2013 में अरशद वारसी को लेकर सुपरहिट फिल्म जॉली एलएलबी बनायी थी। फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने वर्ष 2017 में अक्षय कुमार को लेकर जॉलीएलएलबी 2 बनायी थी।

सुभाष कपूर अब फिल्म का तीसरा संस्करण जॉलीएलएलबी 3 अक्षय कुमार को लेकर बनाना चाहते हैं। अक्षय कुमार इन दिनों कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय जॉली एलएलबी 3 में नजर आने हैं और वह मेकर्स से बात कर रहे हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन जैकी भगनानी और वासु भगनानी करेंगे। यदि सब कुछ सही रहा तो फिल्म की शूटिंग इसी साल के मध्य में शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button