Uncategorized

ब्लड प्रेशर की दवाओं और कैंसर के खतरे के बीच संबंध नहीं, अध्ययन से चला पता

ब्लड प्रेशर (बीपी) कम करने वाली दवाओं से कैंसर के खतरे को लेकर एक नया अध्ययन किया गया है। बड़े पैमाने पर किए गए इस अध्ययन का दावा है कि बीपी की दवाओं और कैंसर के खतरे के बीच संबंध का कोई साक्ष्य नहीं पाया गया है। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता एमा कोपलैंड ने कहा, ‘हमारे निष्कर्ष कैंसर के संबंध में इन दवाओं की सुरक्षा के बारे में लोगों को यकीन दिलाना वाले हैं।’

बीपी की दवाओं और कैंसर के बीच संबंध की आशंका पर गत 40 से ज्यादा वर्ष से बहस चल रही है। इस मसले पर अभी तक जो साक्ष्य मुहैया कराए गए हैं, वे असंगत और परस्पर विरोधी पाए गए हैं। यह नया निष्कर्ष करीब दो लाख 60 हजार लोगों पर किए गए एक व्यापक अध्ययन के आधार पर निकाला गया है।

इस अध्ययन में उच्च रक्तचाप रोधी एंजियोटेंसिन-कंवर्टिग एंजाइम (एसीई) इंहिबिटर्स, एंजियोटेंसिन दो रिसेप्टर ब्लॉकर्स, बीटा-ब्लाकर्स और कैल्सियम चैनल ब्लाकर्स वर्ग की दवाओं को परखा गया। शोधकर्ताओं ने कैंसर को लेकर प्रत्येक वर्ग की दवाओं के प्रभाव पर गौर किया।

Leave a Reply

Back to top button