Uttar Pradesh

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज व कौशाम्बी मे लगाया जनता दर्शन

लखनऊ- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समस्याग्रस्त हर व्यक्ति की समस्याओं का सार्थक व सकारात्मक समाधान किया जायेगा। श्री मौर्य ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित व समयबद्ध समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता भी है, हम अपनी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप जन समस्याओं के निराकरण का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि जनता को सही समय से न्याय मिले।श्री मौर्य बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस प्रयागराज व सिराथू (कौशाम्बी) मे आयोजित जनता दर्शन में जनसमस्याएं सुन रहे थे।

उपमुख्यमंत्री ने फरियादियों से सीधे रू-ब-रू होते हुये उनकी समस्याएं सुनीं व उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनता दर्शन में आज फरियादियों का भारी मजमा रहा। प्रयागराज व कौशाम्बी के ग्रामीण क्षेत्रों से आये तमाम लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी,जिनके निस्तारण के निर्देश उन्होने संबंधित अधिकारियों को दिए।श्री मौर्य ने यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि किसी फरियादी को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि जिन लोगो ने अपनी समस्याएं रखी है ,उनके निस्तारण के बारे मे की जा रही कार्यवाही से फरियादियो को सूचित भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Back to top button