Entertainment

EK Villian 2 की तैयारी में दिशा पटानी, जल्द ही शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

नई दिल्लीः नए साल की शुरुआत से ही दिशा पटानी (Disha Patani) फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. अब वह फिल्म ‘एक विलेन 2’ (Ek Villian 2) की तैयारी में लगी हैं, जिसमें उनके साथ एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham ) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी काम कर रहे हैं. एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया है कि, ‘दिशा कई वर्कशॉप में हिस्सा ले रही हैं और खुद को फिल्म की जरूरत के हिसाब से तैयार कर रही हैं. वह फिल्म के लिए कई रीडिंग सेशन भी ले रही हैं, ताकि अपने काम में टॉप पर बनी रह सकें. वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.’

लॉकडाउन के समय से ही एक्ट्रेस अपने आर्ट को बेहतर बनाने में लगी हैं. वह ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने के साथ-साथ कई तरह की स्क्रिप्ट पढ़ने में समय बिताती रही थीं. उन्हें फिल्म ‘एक विलेन 2’ के जरिए निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) के साथ फिर से काम करने का मौका मिला है. बीते साल रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म ‘मलंग’ (Malang) हिट रही थी. पहले कभी मोहित सूरी ने फिल्म को लेकर कहा था, ‘इस फिल्म में विलेन की लड़ाई विलेन के साथ दिखाई जाएगी. इस फिल्म में जॉन और आदित्य दोनों ही नेगेटिव रोल में हैं…’

उन्होंने फिल्म में हीरोइन पर भी बात की. उन्होंने बताया था कि फिल्म में दो हीरोइनें होंगी, जिनमें से एक काफी हद तक विलेन होगी. मुझे इसके लिए सही चेहरे की तलाश है. बता दें कि ‘एक विलेन 2’ के अलावा दिशा पटानी सलमान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most wanted Bhai) में भी नजर आएंगी.

Leave a Reply

Back to top button