ब्लैक आउटफिट में Disha Patani दिखीं बेहद स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस दिशा पाटनी और कृति सैनन मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुईं. दिशा को जहां मुंबई एयर पोर्ट पर स्पॉट किया गया वहीं, कृति एक सैलून के बाहर नज़र आईं. खास बात ये है कि दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं.
दिशा सिर से लेकर नीचे तक ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. क्रॉप ब्लैक टी-शर्ट के साथ वह ब्लैक वाइड लेग पेंट्स में स्टाइलिश नज़र आईं. दिशा ने कमर में स्टाइलिश बैग लटकाया हुआ था. साथ ही ब्लैक ग्लासेस और ब्लैक मास्क लगाए हुई थीं.

दिशा ने वाइट स्नीकर्स पहने थे और वह तेजी से एयर पोर्ट के अंदर दाखिल होने के लिए चली जा रही थीं. दिशा का ये एयरपोर्ट लुक बेहद स्टाइलिश था और उनके आउटफिट से उनके एब्स भी नज़र आ रहे थे.
दिशा फिटनेस फ्रीक हैं और फिट रहने के लिए वह घंटों जिम में वर्कआउट करती रहती हैं.

दिशा पूरे टाइम मास्क पहने रहीं. बस एयरपोर्ट पर आइडेंटिटी चेक के दौरान उन्होंने कुछ देर के लिए मास्क उतारकर अपना चेहरा दिखाया.



