Uncategorized

Disha patani ने एयरपोर्ट पर दिखाया स्ट्रीट साइड लुक, देखकर लोगों को आई टाई-डाई फैशन की याद

दिशा पाटनी(Disha Patani) चाहे एयरपोर्ट पर नज़र आएं या फिर मालदीव में समंदर किनारे छुट्टियां मनाती हुईं दिखाई दें उनका लुक सुर्खियां ज़रुर बंटोरता ही है क्योंकि दिशा में बात ही कुछ ऐसी है. उनके स्टाइल और स्वैग के क्या कहने.

वहीं आज वो एयरपोर्ट पर जिस अंदाज़ में नज़र आईं तो उसके चर्चे होने भी लाज़िमी ही थी. उनका लुक देख फैंस के ज़हन में टाई डाई फैशन की याद ताज़ा हो गई जो कभी 90’s में खूब पसंद किया जाता था.

आज एयरपोर्ट पर दिशा ओवरसाइज़ टॉप और लूज़ शॉर्ट्स में स्पॉट हुईं. बेहद कलरफुल इस आउटफिट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जिस स्टाइल से दिशा ने इसे कैरी किया था उसी ने इसे और भी खास बना दिया.

बेहद फंकी और स्ट्रीट साइड स्टाइल में दिशा इस टॉप को कैरी करती नजर आई. चलिए डिटेल में आपको दिशा के पूरे लुक से आपको रुबरु करवाते हैं.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई दिशा साइड पार्टिंग के साथ ओपन हेयर, चेहरे पर ब्लैक मास्क, कलरफुल आउटफिट, व्हाइट स्नीकर्स और बेल्ट बैग कैरी करती दिखाई दीं.

ओवरऑल उनका ये लुक उनके फैंस को खूब भाया और अब सोशल मीडिया पर इसके चर्चे भी खूब हो रहे हैं. खैर दिशा पाटनी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइल और लुक को लेकर ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं. और इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

Leave a Reply

Back to top button