बेस्ट फ्रेंड की शादी में दिशा पाटनी बनीं सबसे खूबसूरत बाराती, वायरल हुआ आउटफिट
दिशा पाटनी (Disha Patani) हाल ही में अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहुंची थीं जहां वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. (Photo Credit – instagram)
दिशा पाटनी ने अपने दोस्त की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में दिशा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। अपने पक्के दोस्त की शादी के लिए उन्होंने बेहद खूबसूरत लहंगा चुना। जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थीं। (Photo Credit – instagram) इंस्टाग्राम पर शेयर स्टोरीज में दिशा बाराती बनीं दिख रही हैं तो वहीं उन्होंने अपने गॉर्जियस लुक की तस्वीरें भी साझा की हैं। जिसमे वो हमेशा की तरह ही खूबसूरत दिख रही हैं।

दरअसल, दिशा इन दिनों अपने दोस्त की शादी में व्यस्त हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर भी साझा की है। साझा वीडियो में दिशा सबसे खूबसूरत बाराती बनीं दिख रही हैं। जिसमे उन्होंने सफेद रंग का आउटफिट पहन रखा है। सिल्वर एंब्रायडरी के ट्यूब कट ब्लाउज के साथ ही नेट की चुनरी इस वीडियो में दिख रही है। जिसके ऊपर सिल्वर कलर से वर्क किया गया है। वहीं इस ड्रेस को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है गले नें पहना सिल्वर नेकपीस जो पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है।

वहीं इस दौरान वो कार में बैठे दूल्हे के साथ डांस भी करती नज़र आई. तो वहीं शादी में दुल्हन ने लाल सुर्ख रंग का जोड़ा पहना हुआ था. लेकिन दिशा उनसे भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. (Photo Credit – instagram)

वहीं दिशा ने कुछ और तस्वीरें भी शादी के लुक की साझा की हैं। जिसमे वो टील ग्रीन कलर के अर्पिता मेहता के शरारे को पहने दिख रही हैं। हैवी जरी के एब्रायडरी वाला सिल्वर ब्लाउज जिसकी नूडल स्ट्राईप और डीप स्वीटहार्ट कट नेकलाइन इसे बोल्ड लुक देने के लिए काफी दिख रही है। जिसके साथ शरारा पैंट मैच किया गया है। जिस पर सिल्वर रंग के बारीख फूलों और पत्तियों का काम किया गया है। वहीं साथ में दुपट्टा लिए दिशा का ये लुक ट्रेंडी दिख रहा है।



