Entertainment

अक्षरा सिंह की फिल्‍म ‘डोली’ का फर्स्‍ट लुक जारी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) नई फिल्म डोली को लेकर खबरों में हैं. अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म डोली का फर्स्ट लुक शनिवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्म में अक्षरा सिंह के अलावा रितेश पांडेय, विपिन सिंह, नीलिमा सिंह मेन लीड में हैं. इसे केशव सिंह ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन का जिम्मा मंजुल ठाकुर ने उठाया है.

मुंबई – भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री-सिंगर अक्षरा सिंह की आने वाली फिल्म का फर्स्‍ट लुक आज जारी हो गया है। अक्षरा की भोजपुरी फिल्‍म ‘डोली’ एक महिला प्रधान फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता केशव सिंह और निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। इस फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ भोजपुरी के गायक एवं अभिनेता रितेश पांडेय, विपिन सिंह, नीलिमा सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के जरिये अक्षरा उन लोगों को करार जवाब देने जा रही हैं, जो अक्सर उन्हें भोजपुरी फिल्म के नाम पर अश्लीलता का तंज भरा सवाल पूछते थे.

अक्षरा ने ऐसे लोगों से दो टूक कह दिया है कि जिनको लगता भोजपुरी अश्लील है, वो मेरी फिल्म ‘डोली’ जा कर देखें। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने कहा कि फिल्‍म ‘डोली’ काफी इंटरटेनिंग और प्रभावशाली है। यह फिल्‍म नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली फिल्‍म है। हमने इस फिल्‍म को लॉकडाउन से पहले यूपी में शू‍ट किया है। फिल्म ‘डोली’ का कर्णप्रिय गीत विनय बिहारी, अरविंद तिवारी और विमल बाबरा ने तैयार किया है और संगीत अविनाश झा घुंघरू का है।

फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने कहा कि फिल्‍म ‘डोली’ काफी एंटरटेनिंग और प्रभावशाली है. यह फिल्‍म नारी सशक्तिकरण को बढावा देने वाली फिल्‍म है. उन्होंने कहा कि इस फिल्‍म को लॉकडाउन से पहले यूपी में शू‍ट किया गया था. फिल्म के गीत विनय बिहारी, अरविंद तिवारी और विमल बाबरा ने लिखे हैं जबकि संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं, कोरियोग्राफी राम देवन, कानू मुखर्जी, और संजय कोर्वे की है और सिनेमैटोग्राफी महेश अन्ना की है. इस फिल्म लव 4 अक्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनाया गया है.

Leave a Reply

Back to top button