Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस फीचर के लिए अलग से जारी हुआ टैब

सोशल मीडिया कंपनी Instagram ने भारत में अपने खास फीचर ‘Reels’ के लिए अलग से टैब लॉन्च किया है। अब यूजर्स ‘Reels’ के टैब पर जाकर आसानी से शॉर्ट-वीडियो देख सकते हैं। वहीं, कंपनी का कहना है कि हमने यूजर्स की रुचि और क्रिएटिविटी को देखते हुए इस फीचर के लिए अलग से टैब जारी किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप Tiktok पर प्रतिबंध लगने के बाद ‘Reels’ फीचर को लॉन्च किया था।
यूजर्स को इंस्टाग्राम के नेविगेशन बार में एक्सप्लोर टैब की जगह Reels टैब मिलेगा। यूजर्स इस टैब पर जाकर 15 सेकेंड का वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को वीडियो और ऑडियो को एडिट करने की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, एक्सप्लोर टैब को यूजर फीड के टॉप राइट कॉर्नर में जगह दी गई है।
200 से अधिक चीनी मोबाइल ऐप पर लगा प्रतिबंध
भारत सरकार अब तक 224 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है। इनमें PUBG, Tiktok, CamScanner और WeChat जैसे ऐप शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने सबसे पहले जून के अंत में टिक-टॉक समेत 59 चीनी ऐप पर बैन लगााया और इसके बाद 47 अन्य चीनी ऐप को ब्लॉक कर दिया था।