Uttar Pradesh

विकास कार्यों के लिए विधायकों की संस्तुति पर मिलेगा पैसा

  • वित्तमंत्री के ऐलान का विधायकों ने किया अभिनन्दन
  • कोविड महामारी के कारण विधायक निधि पर लगी थी अस्थायी रोक

लखनऊ, 22 फरवरी: योगी सरकार ने विधायकों की मुराद पूरी कर दी है। अब एक बार फिर विधायक अपने क्षेत्र के विकास के लिए संस्तुति कर सकेंगे। इसके लिए बजट में 1512 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ज्यों ही इसका एलान किया, पूरे सदन ने मेजें थपथपाकर इसका स्वागत किया।

वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार कोरोना कालखंड के उपरांत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के विकास में विधानमंडल के माननीय सदस्यों के प्रत्यक्ष योगदान हेतु विधानमंडल क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए विधायकों को उनकी संस्तुति पर विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि के बराबर धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 1512 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Back to top button