Entertainment

Rubina Dilaik Bigg Boss 14 Winner: रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस 14 की विनर, राहुल वैद्य रहे रनर अप

Bigg boss 14 winner rubina dilaik: बिग बॉस के सीजन 14 को फाइनली अपना विनर मिल गया है। पिछले साढ़े चार महीने से चले रहे बिग बॉस के सीजन 14 में रुबीना दिलैक के सिर पर ताज सजा है। उन्होंने राहुल वैद्य को पीछे छोड़ते हुए ये बाजी मारी है।

बिग बॉस के सीजन 14 को फाइनली अपना विनर मिल गया है। पिछले साढ़े चार महीने से चले रहे बिग बॉस के सीजन 14 में रुबीना दिलैक के सिर पर ताज सजा है। उन्होंने राहुल वैद्य को पीछे छोड़ते हुए ये बाजी मारी है। बता दें कि फिनाले में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत फिनाले में पहुंचे थे। जिसमें से राखी सावंत ने पैसे लेकर शो छोड़ दिया था।

बिग बॉस के घर में शुरुआत से ही रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच टक्कर देखने को मिल रही थी। दर्शकों ने हर टास्क में दोनों के बीच झड़प देखी है। वहीं, अगर वोटिंग की बात की जाए तो रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य लगातार आगे-पीछे रहे हैं।

बताते चलें कि बिग बॉस के सीजन 14 का विनर मिलने से पहले दर्शकों को बॉलिवुड सिलेब्स और कंटेस्टेंट की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के मिलीं। बता दें कि बिग बॉस के फिनाले में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत पहुंचे थे। राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था।

 

Leave a Reply

Back to top button