Entertainment

आईये जानते है कब रिलीज़ होगी सुल्तान ऑफ़ दिल्ली

 मुंबई, बॉलीवुड निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली 13 अक्टूबर को डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी।

सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली: असेंशन बाय अर्णब रे किताब पर आधारित है।इस सीरीज के प्रोड्यूसर रिलायंस एंटरटेनमेन्‍ट और इसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है। सुपर्ण वर्मा ने इसे सह-निर्देशित किया है और इसके सह-लेखक भी हैं।‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’13 अक्‍टूबर 2023 को डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी। सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, विनय पाठक और निशांत दहिया,अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा की मुख्य भूमिका है।

मिलन लुथरिया ने कहा, “सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली मेरी पहली वेब सीरीज है। 60 के दशक पर आधारित इसका तरीका सदाबहार और तेज गति का है, जिसमें ग्‍लैमर, एक्‍शन, म्‍युजि़क, प्रभावशाली वन लाइनर्स और मनोरंजन है। कई सितारों से भरी यह सीरीज अर्जुन भाटिया (ताहिर राज भसीन) का सफर दिखाती है और ताकत की लालसा, धोखेबाज़ी, हिम्‍मत और निर्णायक जंग की एक कहानी बयां करती है। मैं हमेशा अपनी कहानियों के जरिये दर्शकों को मनोरंजक अनुभव देने की कोशिश करता हूँ और सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली ऐसी ही एक खूबसूरत यात्रा है, जिसे पर्दे पर उकेरने के लिये मैं डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ भागीदारी करके बहुत खुश हूँ।”

निर्माता नमित शर्मा ने कहा, हम ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ के पर्दे पर रूपांतरण के लिये इस किताब को जीवंत करते हुए उत्‍साहित हैं। मिलन लुथरिया जैसे उस्‍ताद के साथ काम करना सम्‍मानजनक और खुशी देने वाला रहा। उन्‍होंने एक अनूठी सीरीज बनाई है, जोकि रंगों और जिन्‍दगी से भरी है और इसमें जबर्दस्‍त किरदारों की बहार है। दर्शकों को 60 के रोमांचक दशक में ले जाने की उनकी क्षमता सचमुच अद्भुत है और हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दर्शक डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के प्रतिष्ठित प्‍लेटफॉर्म पर ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ देखें।

Leave a Reply

Back to top button