Uttar Pradesh

विदेशों में भी मना शिवपाल का जन्मदिन, शिवपाल पर ई- बुक का विमोचन

प्रसपा बौद्धिक व शिक्षक सभा द्वारा प्रकाशित प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के व्यक्तित्व व विचार पर केंद्रित ई- बुक बेमिसाल अपने शिवपाल (शिवपाल डॉट कॉम) का विमोचन शिवपाल यादव की उपिस्थिति में बौद्धिक सभा के अध्यक्ष व प्रमुख प्रवक्ता दीपक मिश्र ने किया । पुस्तक में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र, समाजवादी चिंतक मोहन सिंह, गोपाल दास नीरज, प्रो. तिस्सा वितर्ना, दीपक मिश्र के लेख हैं । दीपक मिश्र ने बताया कि शिवपाल यादव का जन्मदिन उत्तर प्रदेश के बाहर के प्रान्तों विशेषकर कश्मीर, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार में भी संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

शारजाह विश्वविद्यालय में भी ई- बुक का विमोचन आलिम बिन अब्दुल मुबीन ने किया । शिवपाल को जन्मदिन पर मारीशस के प्रधानमंत्री रहे पॉल बिरांजे, लंका के मंत्री तिस्सा वितर्ना, नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधि व सांसद अभिषेक प्रताप शाह , कंबोडिया हिंदी समाज के अध्यक्ष हर प्रवेश ग्रेवाल, भूटानी सोशलिस्ट पार्टी के नेता ग्यानपो पेमा, फारवर्ड ब्लॉक के महासचिव देवब्रत बिस्वास समेत कई वैश्विक नेताओं ने बधाई दी है।

इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी साहित्य का वितरण करते हुए साम्प्रदायिकता व पूंजीवादी शोषण के खिलाफ सतत संघर्ष का संकल्प लिया गया। इस वैचारिक संघर्ष की शुरुआत निराला जयंती व शिवपाल के जन्मदिन से किया गया। संगोष्ठी में पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, कमाल युसुफ़ मलिक, शारदा प्रताप शुक्ल आदि ने अपने विचार रखे ।

Leave a Reply

Back to top button