तोक्यो – तोक्यो ओलंपिक के ‘क्रिएटिव’ निर्देशक हिरोशी सासाकी एक मशहूर महिला कलाकार के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के बाद इस्तीफा दे रहे हैं। एक साल के लिये स्थगित हुए खेलों के लिये यह एक और करारा झटका है और एक बार फिर महिलाओं के बारे में टिप्पणी करने के लेकर विवाद हुआ है। ओलंपिक शुरू होने में महज चार महीने का समय रह गया है जिसे महामारी, रिकार्ड खर्चों और कई घोटालों का सामना करना पड़ा है। फरवरी में आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी को अभद्र टिप्पणी करने के बाद इस्तीफा देने के लिये बाध्य होना पड़ा था।
उन्होंने कहा था कि महिलायें बैठकों में काफी ज्यादा बोलती हैं। दो साल पहले जापान ओलंपिक समिति के प्रमुख सुनेकाजू ताकेडा को घूसखोरी प्रकरण में अपने पद को छोड़ना पड़ा था। सासाकी पर 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह की जिम्मेदारी थी। पिछले साल उन्होंने अपने स्टाफ सदस्यों को कहा था कि एक मशहूर कलाकार नाओमी वाटानाबे समारोह में ‘ओलंपिग’ के तौर पर परफोर्म कर सकती हैं।
वाटानाबे जापान में बहुत मशहूर हैं। सासाकी ने गुरूवार को बयान जारी कहा कि वह अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोटो को फोन किया और अपना इस्तीफा दिया। सासाकी ने कहा, ”नाओमी वाटानाबे के लिये मेरे विचार और टिप्पणी अपमानजनक हैं। इसके लिये माफ नहीं किया जा सकता। मुझे पछतावा है और मैं दिल से माफी मांगता हूं।