राफेल बनाने वाली कंपनी के मालिक ओलिवियर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओलिवियर डसॉल्ट (69) की रविवार को उत्तरी फ्रांसीसी शहर टॉइक्स में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। इस दुर्घटना में पायलट की भी मौत हो गई। ओलिवियर डसॉल्ट ग्रुप के मालिक थे। डसॉल्ट ग्रुप की एक ब्रांच डसॉल्ट एविएशन है, जिसने भारत के लिए राफेल फाइटरजेट को बनाया है। डसॉल्ट ग्रुप फ्रांस में ले फिगारो अखबार का भी मालिक है।
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने रविवार को ट्वीट में कहा, “ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांस से प्यार करते थे। वो इंडस्ट्री के कैप्टन, सांसद, स्थानीय निर्वाचित अधिकारी, वायु सेना में रिजर्व कमांडर थे। अपने पूरे जीवन में उन्होंने देश की सेवा की। उनका इस तरह अचानक जाना एक बहुत बड़ी क्षति है।”
फोर्ब्स के अनुसार, ओलिवियर डसॉल्ट की संपत्ति अनुमानित तौर पर 6.3 बिलियन यूरो (7.3 बिलियन डॉलर) की थी और वे दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में 361वें नंबर पर थे। डसॉल्ट परिवार का फ्रांस में बहुत बड़ा कारोबार है।